Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : श्री केदारनाथ धाम के सामने गर्लफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज

उत्तर नारी डेस्क

इन दिनों केदारनाथ यात्रा चल रही है। यात्रा के दौरान वहां की स्थिति से जुड़ी से कई खबरें सामने आ रही हैं। कभी बिगड़ता मौसम भक्तों की पूजा में विघ्न डाल रहा है तो कभी सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले लोग। ऐसे में ही एक वीडियो और वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की ने अपने पार्टनर को केदारनाथ धाम के सामने ही प्रपोज करती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा भी जता रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम से ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आने लगे हैं, अब यहां मोबाइल ले जाने पर ही बैन लगा देना चाहिए।

बता दें, यह वीडियो केदारनाथ मंदिर प्रांगण का है। मंदिर के बाहर पीले रंग के कुर्ते और सफेद धोती में एक युवक खड़ा है। युवक के साथ में पीली साड़ी पहने एक युवती भी खड़ी है। ये दोनों बाबा केदार के सामने सिर झुकाए खड़े हैं और भगवान का आशिर्वाद ले रहे हैं। तभी लड़की पीछे से कैमरा लिए शख्स को हाथ के इशारे से पास बुलाती है। कैमरे वाला शख्स आगे बढ़ता है और चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है। उसका पार्टनर भी हैरान होता है और लड़की उसे अंगूठी पहना देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कई लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि ठीक नहीं हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इस तरह के वीडियो को सिर्फ प्यार भरा और काफी खूबसूरत बताया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा कि ऐसी जगहों पर अब मोबाइल ले जाने पर ही बैन लगा देना चाहिए। पहले भी एक बार एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को पीठ पर लादकर केदारनाथ धाम पहुंच गया था और उसने अपने कुत्ते से भगवान के पैर भी छुआए थे। 


Comments