Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन ने चीनी खिलाड़ी को दी शिकस्त, कनाडा ओपन बैडमिंटन का जीता खिताब

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिला निवासी युवा शलटर लक्ष्य सेन ने अपने नाम एक और उपब्धि हासिल कर ली है। लक्ष्य ने चीन के खिलाड़ी को हराकर कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट खिताब अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य ने पुरुषों के एकल फाइनल में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शेंग फेंग को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से पराजित किया। वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें नंबर पर काबिज लक्ष्य ने 10वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दूसरे गेम में पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। लक्ष्य की इस उपलब्धि पर गृह जनपद अल्मोड़ा सहित समूचे प्रदेश में खुशी की लहर है। 

बता दें, यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब है क्योंकि जनवरी 2022 में पहले ही इंडिया ओपन का खिताब जीत चुके हैं। फाइनल मुकाबला लगभग 50 मिनट तक चलने के बाद लक्ष्य सेन ने इस मुकाबले में जीत हासिल की थी। लक्ष्य की चीनी खिलाड़ी से उनके करियर में यह छठी भिड़ंत थी जिसमें उन्होंने अब अपने जीत-हार के रिकॉर्ड को 4-2 कर लिया है। 21 साल के लक्ष्य का पिछले कुछ सालों में शानदार खेल कोर्ट पर देखने को मिला है। 

सीएम ने दी बधाई 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा- कनाडा ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम करने पर देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत श्री लक्ष्य सेन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आपकी इस उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित है उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं !

Comments