Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : लता पाण्डेय ने उत्तीर्ण की UGC नेट परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क


पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में अब खबर हल्द्वानी से सामने आयी है।  जहां लता पाण्डेय ने 300 में से 200 अंक हासिल कर समाजशास्त्र विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। 

बता दें, यूजीसी ने नेट परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। हर बार की तरह इस बार भी यूजीसी नेट परिणामों में उत्तराखण्ड के युवाओं का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस लिस्ट में हल्द्वानी की लता पांडे का नाम भी शामिल है। जिन्होंने समाजशास्त्र विषय में नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। लता पांडे हल्द्वानी के कठघरिया क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी से हासिल की है। इसके बाद उन्होंने महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी से बीए किया। पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज में दाखिला लिया और समाजशास्त्र विषय चुना। लता के पिता का नाम ललित मोहन पांडे है जोकि आइटीबीपी में तैनात हैं। वहीं उनकी मां प्रभा पांडे एक कुशल ग्रहणी है।

Comments