Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सोनल डबराल ने डायरेक्ट किया कौन बनेगा करोड़पति 15 का प्रोमो, नए अंदाज में दिखे अमिताभ बच्चन

उत्तर नारी डेस्क 


टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही ये शो शुरू होने वाला। दिलचस्प बात ये है कि इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ नए फ्लेवर और नए ट्विस्ट के साथ टीवी पर आएगा। चैनल ने केबीसी सीजन 15 का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है। जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कहते नजर आते हैं, “ बदल रहा, बदल रहा है, देखो सब कुछ बदल रहा है, बड़े ज्ञान से, बड़े शान से सबकुछ बदल रहा है। इसके बाद प्रोमो वीडियो की शुरुआत में एक महिला वर्चुअली मीटिंग अटेंड करते हुए दिखाई देती है और साथ टेबल के नीचे से बेटे संग फुटबॉल खेल रही होती है। वहीं, क्लिप में आगे सड़क पर समान बेचते हुए एक लड़का नजर आता है और जब उसे कैश दिया जाता है तो वह अपने हाथ पर क्यूआर स्कैनर का टैटू दिखाता है। ऐसे ही कई सारे उदाहरण वीडियो में दिखाए गए हैं, जिसमें देश को बदले हुए देखा जा सकता है। वहीं, इस प्रोमो की ख़ास बात यह भी हैं कि इस सीजन का प्रोमो कौन बनेगा करोड़पति 15 कों सोनल डबराल ने डायरेक्ट किया  हैं। जो कि उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के तिमली गांव के रहने वाले हैं। इसके साथ ही सोनल डबराल ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि इस साल केबीसी प्रोमो का निर्देशन करते हुए बहुत अच्छा समय बिताया! बच्चन सर के साथ काम करना हमेशा एक प्रेरणादायक और सीखने वाला अनुभव होता है।

अद्भुत अनुभव के लिए नीरज सर, वैशाली और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की टीमों को बहुत-बहुत धन्यवाद! फिर से एक साथ काम करना और आपके साथ यह लिखना बहुत अच्छा है, अंशू अर्थजम 

आपको बता दें, इस साल अप्रैल में केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। अगले महीने शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगस्त तक टीवी पर शो की स्क्रीनिंग होगी। केबीसी का पहला सीजन साल 2000 में आया था। तब से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

Comments