Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 4 अगस्त तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी

उत्तर नारी डेस्क 


प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी मार्गों पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राज्य के सभी जिलों में आगामी 4 अगस्त तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़कों, राजमार्गों में कटाव हो सकता है। निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बनने की संभावना है। वहीं राज्य में 4 बॉर्डर मार्ग सहित 165 सड़कें अवरुद्ध हैं। बी.आर.ओ की टीम अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य कर रही है।

Comments