Uttarnari header

uttarnari

सांप के डसने से 12 साल की बच्ची की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मॉनसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में हर तरफ बारिश से जलजमाव है, ऐसे में सांपों का कहर भी बढ़ गया है। बता दें, रुड़की के ग्राम झिडियानग्रन्ट में एक बच्ची की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान 12 वर्षीय अदिति सुबह घर के बाहर घूम रही थी। तभी अचानक जंगल से निकलकर एक सांप ने बच्ची को डस लिया। इसके बाद बच्ची रास्ते में ही बेहोश हो गई थी। जिसे देखकर परिजन आनन फानन उसे लेकर पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम झिडियानग्रन्ट निवासी लोकेश का मकान गांव के बाहर है। ये घटना शुक्रवार की है। वहीं, ग्राम प्रधान पति सुशील कुमार का कहना है कि सांप के काटने से बच्ची की मौत हो गई है। मामले में वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें - गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान, 2 और शव बरामद


Comments