Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार की सड़क पर आ धमका हाथियों का झुंड, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

उत्तर नारी डेस्क 


लगातार हाथियों का शहरी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। आये दिन हाथी शहरी इलाक़े में घुस कर उत्पाद मचाते नज़र आते है। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां पुलिंडा मार्ग पर आ धमके हाथियों ने एक बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की जान पर उस वक्त बन आई जब अचानक हाथी सड़क पर आ धमके और उत्पात मचाने लगे। इस बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हों गया। लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, हाथी वाहनों के पीछे दौड़ने लगे। जिस पर चालकों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई लेकिन फिर भी हाथियों ने एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर ही दिया। वहीं, हाथियों की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा। इस संबंध में रेंजर कोटद्वार अजय ध्यानी ने बताया कि हाथी ने बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त किया, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक लिया गया।

बता दें, आए दिन इस मार्ग से होकर हाथियों के झुंड पानी पीने खोह नदी में उतरते हैं। और अचानक हाईवे पर आ जाते है, जिस के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है।

कोटद्वार का गबर सिंह कैंप का गेट और पिलर टूटे 

उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं भारी बारिश के चलते मालन नदी, खोह नदी व तेलिस्रोत, सुखरौ का जलस्तर भी बढ गया है। वहीं, अब ख़बर है कि भारी बारिश के चलते कौड़िया के गबर सिंह कैंप का गेट और पिलर भी टूट गए है।

बता दें, लगभग 10 दिन पहले हुई बारिश से गब्बर सिंह कैम्प से आवाजाही करने वाली पुलिया ध्वस्त हो गई थी। अब रात बारिश में पिलर और गेट भी धराशाई हो गए। इस बार बारिश कोटद्वार में आफत बन कर हो रही है।

गौरतलब है कि बीते 13 जुलाई को मालन नदी में बना पुल का कुछ हिस्सा ढह गया था। इस हादसे के वक्त पुल पर वीडियो बना रहे तीन युवकों में से एक की मौत हो गई थी। जबकि अन्य दो युवकों ने रेलिंग को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, एक के बाद एक पुल टूटने से लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है।

Comments