Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पहुंचे बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव, किया रुद्राभिषेक

उत्तर नारी डेस्क

देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव भी आज रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही रुद्राभिषेक भी किया।

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि कर्म से साथ धर्म का काम करने का भी मौका मिलता है। हरिद्वार से मेरा पुराना नाता है। मैं शूटिंग के लिए यहां आया हूं और इसके साथ ही मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की प्रियंका डंगवाल ने IIT केरला में किया टॉप, एस सोमनाथ के हाथों मिला गोल्ड मेडल


Comments