Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार को उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 5 सितंबर को मतदान होगा जबकि 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी। प्रत्याशी 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होग। 21 अगस्त की तिथि नाम वापसी के लिए रखी गई है। 

दरअसल, बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक चंदन राम दास का 26 अप्रैल को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। उस समय चंदन राम दास उत्तराखण्ड की धामी सरकार में परिवहन मंत्री थे। चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने 14 महिलाओं और 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित


Comments