उत्तर नारी डेस्क
किच्छा: बिजली विभाग की टीम ने धौराडाम आबादी क्षेत्र में 10 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा है। विभाग की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाठक, अवर अभियंता बरा ओमकार कौशिक एवं सीरियल लाइनमैन रूपचंदपाल, विरेन्द्र कुमार, वेवास उर्फ विक्की की टीम ने ग्राम भगवानपुर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए सिमरनजीत कौर पत्नी शेर सिंह, जसवन्त सिंह पुत्र प्यारा सिंह, चरनजीत कौर पत्नी जोगेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र कौर पत्नी बचन सिंह, सतनाम सिंह पुत्र काना सिंह, बलवन्त सिंह पुत्र सरदार सिंह को घरों में बिजली चोरी करते पकड़ लिया है।
विद्युत विभाग की टीम ने ग्राम शहदौरा में छापेमारी करते हुए नासिर खां पुत्र कल्लू खां व शमशुद्दीन व जमील अहमद के परिसर में बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने आरोपियों के विद्युत मीटर जब्त कर बिजली कनक्शन काट दिया। तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - किच्छा पुलिस ने 690 ग्राम चरस के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार