उत्तर नारी डेस्क
इस साल भी रक्षाबंधन पर पिछले कुछ सालों की तरह उत्तराखण्ड सरकार ने बहनों को परिवहन निगम की सभी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा की सौगात दी है, इसके लिए धामी सरकार ने आदेश जारी कर दिये है। गौर हो कि सरकार पहले भी इस तरह की सुविधा देती आई है। यानी भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर-दराज से आने वाली बहनें राज्य सरकार के परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस सम्बन्ध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये दिए हैं।
यह भी पढ़ें - धामी कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर