Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने की PM मोदी से मुलाकात, देहरादून मेट्रो नियो परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी देने का किया आग्रह

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर प्रदेश के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को स्थानीय भांग के रेशे की शॉल, बेडू के उत्पाद तथा नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से देहरादून में सड़कों पर परिवहन के दबाव को कम करने और जनमानस को सुरक्षित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत देहरादून मेट्रो नियो परियोजना के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का ऑलवेदर रोड चारधाम सड़क परियोजना के लिया आभार व्यक्त करते हुए अवशेष कार्यों की स्वीकृति दिलाए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा काठगोदाम-भीमताल ध्यानाचुली-मोरनोला- खेतीखान लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग को पर्यटन/सैन्य आवागमन एवं आम जनमानस के लिए नितान्त उपयोगी होने के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किया जाना निवेदित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखण्ड में स्थित पौराणिक मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम चरण में 16 मंदिरों के समग्र विकास के लिए निर्माण कार्य हेतु लगभग ₹1000 करोड़ की आवश्यकता होगी। उन्होंने उक्त धनराशि भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय से राज्य सरकार को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं के साथ सड़कों एवं परिवहन के संबंध में भी चर्चा की तथा अवगत कराया कि केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि से ₹250 करोड़ के कार्यों की सहमति सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दी गई है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सौंग बांध के निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध करते हुए बताया कि इससे देहरादून शहर की वर्ष 2050 तक की पेयजल समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस वर्ष दिसंबर में प्रदेश में प्रस्तावित वैश्विक निवेश सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : लैंसडौन की खूबसूरत वादियों में पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर


Comments