Uttarnari header

uttarnari

जगह-जगह भूस्खलन से विभिन्न सड़क मार्ग बाधित होने के बावजूद भी DM पहुंचे जोगियायाना आपदा स्पॉट

उत्तर नारी डेस्क 

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विधानसभा यमकेश्वर के जोगियाना में नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप साइट पर भूस्खलन होने उसमें नुकसान की सूचना प्राप्त होते ही तड़के प्रातः काल पौड़ी मुख्यालय से घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

देवप्रयाग से सतपुली वाले रूट पर तथा सतपुली से यमकेश्वर जाने वाले रूट पर बड़े वाहन से लेकर बाइक व कहीं-कहीं पैदल मार्ग नापते हुए जो भी साधन बन पड़ा उसी से जिलाधिकारी जोगीयाना स्थित रिजॉर्ट कैंप साइट घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने वस्तुस्थिति का अवलोकन करते हुए बचाव एवं राहत कार्य  में रेस्क्यू टीम को बढ़ाने के निर्देश दिए। 

एसडीआरएफ की टीम की संख्या बढ़ाने तथा स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, फायर की टीम, जल संस्थान और मेडिकल टीम इत्यादि विभागों की टीमों को घटनास्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को और पुलिस विभाग को घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्थानीय फूड इंस्पेक्टर को भी घटनास्थल पर मौजूद रहने तथा जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

जोगियाना में आपदा प्रभावितों को पूर्ति विभाग द्वारा प्री लाइफ रिजॉर्ट में खाने की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी ने घटनास्थल पर रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अवरुद्ध सड़क - संपर्क मार्गों को त्वरित गति से खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीएमजीएसवाई, संबंधित उप जिलाधिकारी और तहसीलों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे भी लगातार बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी करती रही।

प्राथमिक सूचना के अनुसार 14 अगस्त की प्रातः लगभग 3:00 बजे भारी वर्षा के कारण ग्राम जोगियना मोहनचट्टी तहसील जाखनीखाल के समीप भूस्खलन होने के कारण नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप में मालवा आने से कैंप में मौजूद 6 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई।   इसके पश्चात किए गए रेस्क्यू अभियान में एक युवती को सुरक्षित निकाला गया है तथा एक व्यक्ति का अब तक शव बरामद किया गया है। लोगों के मुताबिक शेष चार व्यक्तियों के मलवे में दबे होने  की संभावना जताई गई है जिनको  रेस्क्यू करने की कार्रवाई  युदस्तर पर गतिमान है। मौके पर एसडीआरएफ, फायरमैन, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग,  पूर्ति विभाग, जल संस्थान, चिकित्सा विभाग और अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने किया ध्वजारोहण, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ


Comments