Uttarnari header

uttarnari

मवेशियों के लिए घास लेने जंगल जा रही महिला को हाथी ने कुचला, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर नैनीताल में रामनगर के टेढ़ा गांव निकट की है। जहां हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। हाथियों के झुंड ने उस वक्त हमला किया, जब महिला घास लेने जंगल जा रही थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन प्रभाग के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत टेड़ा गांव निवासी अनीता देवी उर्फ अन्नी (उम्र 45 वर्ष) पत्नी जसपाल शाम करीब साढ़े चार बजे अन्य दो महिलाओं के साथ मवेशियों के लिए घास लेने जंगल की ओर जा रही थी। तभी वहां अचानक हाथियों का एक झुंड इनके सामने आ गया, उनमें से एक हाथी ने अनीता पर हमला बोल दिया। अनीता अपने बचाव में कुछ कर पाती, तब तक हाथी ने अनीता को अपनी सूंड में पकड़कर नीचे पटका और उसे अपने पैरों से कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना पर वन प्रभाग रामनगर की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामनगर के संयुक्त अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 17 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या


Comments