Uttarnari header

uttarnari

CM धामी से मिले पर्यावरणविद चण्डी प्रसाद, कई मुद्दों पर की चर्चा

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 14 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास में पद्मभूषण एवं पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद चण्डी प्रसाद भट्ट ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से हिमालय के पर्यावरणीय प्रभावों, आपदा की दृष्टि से चारधाम क्षेत्रों तथा अलकनंदा नदी के प्रवाह से होने वाली बाढ़ आदि की घटनाओं के रोकथाम के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने भट्ट की अपेक्षानुसार इसरो के साथ विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों द्वारा पूर्व में चारधाम क्षेत्रों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ तथा अलकनंदा नदी के जलस्तर पर किये गये अध्ययन रिर्पोटों पर आपदा प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है जिस वजह से हमें कई प्रकार की आपदाओं का सामना करना पड़ता है और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति एक चिंतनीय विषय है। जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैज्ञानिक सुझाव आमंत्रित है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार तथा महानिदेशक शिक्षा एवं सूचना बंशीधर तिवारी तथा ओमप्रकाश भट्ट भी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें - कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पेशावर कांड के नायक को यादकर अर्पित की श्रद्धांजलि,कहा- अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थे गढ़वाली


Comments