उत्तर नारी डेस्क
बता दें, कोटद्वार के जिलाध्यक्ष सांगठनिक मुकेश कुमार बर्थवाल ने कहा कि जैसे की प्रेस के माध्यम से जानकारी मिल रही है कोटद्वार में दल के नाम का उपयोग कर कार्यकारणी का विस्तार किया जा रहा है जो असंवैधानिक है। क्योंकि दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों को दल से निष्कासित किया गया था वे कोटद्वार में स्वम्भू केंद्रीय अध्यक्ष बन गये है। वो दल के बैनर व झंडे का गलत इस्तेमाल कर रहे है, जबकि वर्तमान में दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी है। इसी क्रम में कोटद्वार में भी शामिल महानगर इकाई भंग किया था जिसमें दल ने पूर्व महानगर अध्यक्ष गुलाब सिंह रावत को पुनः कोटद्वार का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जिसमें दल के द्वारा जारी पत्र संलग्न है।
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि इस बीच हमारे दल के दो जिम्मेदार पदाधिकारियों ने अपने स्तर से प्रेस वार्ता कर के दल के विरुद्ध कई मनगढ़ंत आरोप लगाये हैं तथा दल के शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध भी अनर्गल आरोप भी लगाये हैं। यही नहीं, उन्होंने दल के निर्णय के विरुद्ध असंवैधानिक तरीके जनता के बीच गलत संदेश देने की कोशिश की है। ऐसी स्थिति में, मेरा मानना है कि ऐसी अराजक कार्यवाही व प्रवृति को रोका जाना आवश्यक हो गया है। दल विरोधी गतिविधि तथा अतः अनुशासनहीनता के स्पष्ट प्रमाण के आधार पर डॉ. शक्तिशैल कपरवान तथा शिव प्रसाद सेमवाल को आगामी 6 वर्षों के लिए दन की प्राथमिक सदस्या से निष्कासित करता हूँ। दल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को यह भी निवेदन करता हूँ कि वो इनकी दल विरोधी गतिविधियों व अनर्गल प्रचार से प्रभावित न हो तथा उनके द्वारा किए गये किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभाग न करें।