उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। लगातार बारिश से कई जगहों पर पहाड़ दरकने और लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में बड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो आज 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि उत्तराखण्ड में बारिश का कहर अभी थामने वाला नहीं है।
बता दें, हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर परिसर के पास भूस्खलन हो गया। जिसकी चपेट में आकर कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा मंदिर के पास बना पुस्ता बह गया। जिसके बाद मंदिर परिसर भी खतरे की जद में आ गया है। पुलिस विभाग व राजस्व वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अन्य दुकानों को खाली कराए जाने के साथ ही परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी बंद करा दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में एहतियातन रोपवे और पैदल मार्ग को भी बंद कर दिया है। वहीं, मंदिर में जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे उन्हें वापस भेजा गया और अब मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : आमसौड़ गांव के पास बादल फटने से नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा खो नदी में समाया