उत्तर नारी डेस्क
हादसे भी तकलीफ देते हैं मगर आत्महत्याएं बुरी तरह से झकझोर कर रख देती हैं। कोई खुद अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है तो दुख होता है। अब उत्तराखण्ड में भी आये दिन खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर हरिद्वार जिले के लालढांग से सामने आ रही है। जहां लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली है।
बता दें, ये दुःखद घटना आज सोमवार सुबह लगभग गयारह बजे के आसपास की है। वहीं, लालढांग चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि मोहित ने आत्महत्या कर ली। मृतक के शव का पंचनामा भर दिया गया है। मोहित राम विद्या मन्दिर श्यामपुर में इंटरमीडिएट का छात्र था। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।