उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के टिहरी जिले से एक दुःखद ख़बर है। यहां आज सोमवार दोपहर को टिहरी-चंबा पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, पहाड़ी से भरभराकर मलबा गिरने से पार्किंग में मौजूद कई वाहन चपेट में आ गए और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी सूचना है। इस दौरान कार के अंदर फंसे दो महिला और एक बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मलवा हटाने में जुटी हुई है।
बता दें, शवों की पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी(30) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा(4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी(35) बहन सुमन के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर भारी भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही बंद
ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के पास भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही रोकी दी गई है। ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
बता दें, आज सोमवार को थाना क्षेत्र में नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के पास दोबारा भूस्खलन हो गया है। जिस कारण गरुड़ चट्टी पर नीलकंठ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। बीन नदी में पानी का बहाव अभी भी तेज बना हुआ है, जिससे आवागमन बंद है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : दो किशोरों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत