Uttarnari header

uttarnari

प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेबाजार की धुनाई

उत्तर नारी डेस्क  


अपने कई बार पति-पत्नी और वो की कई खबरें पढ़ी और सुनी होगी। जहां पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई या फ़िर पति कों प्रेमिका के साथ देख आग बबूला पत्नी ने दोनों की पिटाई कर दी। ऐसी ही खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिल जाती है। वहीं, अब पति-पत्नी और वो का नया मामला उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आया है। जहां पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने प्रेमिका कों भरे बाजार जमकर पीटा है।

पति-पत्नी और वो का हाईवॉल्टेज ड्रामा देख वहां मौजूदा लोगों के होश उड़ गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों से हिरासत में लेकर काउंसलिंग कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। जानकारी अनुसार, नैनीताल के मल्लीताल निवासी एक शादीशुदा युवक का तल्लीताल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपने पति के प्रेम प्रसंग की खबर पत्नी को लगी तो वह आग बबूला हो गई। जिसके बाद पत्नी शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंच गई।

जहां पुलिस ने दोनों को बुलाया और पति-पत्नी में सुलह कराई और पत्नी ने युवती को आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। लेकिन फ़िर भी पति कों होश नहीं आया और वह फ़िर से प्रेमिका के साथ घूमना शुरू कर दिया। यही नहीं प्रेमिका को अपने नाम पर दर्ज स्कूटी भी गिफ्ट कर दी। जब इस बात की भनक पत्नी कों लगी तो बीते बुधवार देर शाम उसने प्रेमिका को तल्लीताल पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी के साथ पकड़ लिया और पति की बेवफाई से गुस्से में लाल हों गयी फ़िर क्या था महिला ने बीच सड़क में युवती की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि फिलहाल पति-पत्नी व युवती को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया है।

Comments