Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 20.58 ग्राम स्मैक के साथ 2 ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त ("ड्रग्स फ्री देवभूमि") बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/ विभव सैनी के पर्यवेक्षण. प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मो0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दोराने चैकिंग नशा तस्कर मोहम्मद इमरान से 10.20 ग्राम स्मैक, 2. महफूज से 10.38 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण -

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमनें यह स्मैक नजीबाबाद के किसी अनजान लड़के से ली जो स्मैक को बरेली से लाया था। जिसको हम दोनों स्मैक को उससे खरीदकर कोटद्वार क्षेत्र में बेचने के किये लाये थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील:-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : समाजसेवी दिनेश चौधरी को मिला कैप्टन इन्द्र राजमती सम्मान


Comments