Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सावधान, जखरखुरानों का शिकार हुआ यात्री

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ों पर जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों के कई मामले सामने आते रहते है। जो किसी न किसी यात्री को नशीली वस्तु खिलाकर अपना शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां एक बार फिर एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया है। जानकारी अनुसार, युवक ज़ब दिल्ली से कोटद्वार की ओर आ रहा था तो इस दौरान एक अनजान व्यक्ति द्वारा उसे शिकार बनाया गया। बदमाशों ने उसे बेहोश कर उसका कीमती सामान लूट लिया।

इस संबंध में पीड़ित सलीम अहमद पुत्र शहनवाज निवासी गाड़ीघाट ने बताया कि वह बीते शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे ISBT दिल्ली से नजीबाबाद डिपो की बस में कोटद्वार के लिए बैठा। उसकी बगल की सीट पर एक और युवक बैठ गया। बस के दिल्ली से चलते ही बगल की सीट में बैठे व्यक्ति ने उससे बात करनी शुरू कर दी। उसने बिजनौर जाने की बात कर उससे जान पहचान बढ़ाई और रात को मीरापुर के एक ढाबे में बस रुकी। इसके बाद वह व्यक्ति ने उसे बिस्किट खाने को दिया, मानो जैसे वो बस से उतरकर बिस्कुट खरीद कर लाया हो जबकि ये बेहोशी वाला बिस्कुट जहरखुरानी के पास पहले से ही पास था। उसने अनजाने में वह बिस्कुट खा लिया और उसके बाद वह बेहोश हो गया। जिसके बाए कोटद्वार के तीलू रौतेली चौक पर वाहन चालक और परिचालक द्वारा उसे बस से उतार दिया गया। नशे की हालत में वह किसी तरह अपने घर पहुंचा। जहां से परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि बस में उसके पास एप्पल कंपनी का करीब ढाई लाख रुपये का लैपटॉप और 30 हजार रुपये कीमत का एक सेमसंग मोबाइल था। इसके अलावा पर्स में दो हजार रुपये, एटीएम, क्रेडिट कार्ड था यह सब लूट लिया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत


Comments