Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : भारी बारिश के कारण गबर सिंह कैंप का गेट और पिलर भी टूटा

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं भारी बारिश के चलते मालन नदी, खोह नदी व तेलिस्रोत, सुखरौ का जलस्तर भी बढ गया है। वहीं, अब ख़बर है कि भारी बारिश के चलते कौड़िया के गबर सिंह कैंप का गेट और पिलर भी टूट गए है।

बता दें, लगभग 10 दिन पहले हुई बारिश से गब्बर सिंह कैम्प से आवाजाही करने वाली पुलिया ध्वस्त हो गई थी। अब रात बारिश में पिलर और गेट भी धराशाई हो गए। इस बार बारिश कोटद्वार में आफत बन कर हो रही है।

गौरतलब है कि बीते 13 जुलाई को मालन नदी में बना पुल का कुछ हिस्सा ढह गया था। इस हादसे के वक्त पुल पर वीडियो बना रहे तीन युवकों में से एक की मौत हो गई थी। जबकि अन्य दो युवकों ने रेलिंग को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, एक के बाद एक पुल टूटने से लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है।

Comments