Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : खोह नदी ने लिया रौद्र रूप, 50 से 60 मकान बहे

उत्तर नारी डेस्क 

बरसात के कहर ने चारों तरफ तबाही का मंजर बनाया हुआ है। भारी बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर है। वहीं, कोटद्वार में बीते दिन से हो रही बारिश के कारण खोह नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आकर रविवार देर रात करीब 50 से 60 मकान बह गए है। मकान बहने के आंकड़ों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। 

गौर हो कि बीती 9 अगस्त को गाड़ीघाट झुला बस्ती का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पुल के टूटने से कुंभीचौड़ और सनेह क्षेत्र के लोगों को आवाजही करने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। 

भूस्खलन के कारण मलबे में दबा स्कूल
दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमोला ख्वाल में बीते सोमवार देर रात भारी भूस्खलन के चलते एक स्कूल मलबे में दब गया। वहीं, इस संबंध में उपखंड अधिकारी अमित चंद ने बताया कि स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा मलबे में धंस गया है। इसके चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई है। बुधवार से गांव के पंचायत घर में पढ़ाई शुरू की जाएगी। 

मालन नदी में फंसे 22 व्यक्तियों की बचाई गई जान
कोतवाली कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुई कि मालन नदी के वैकल्पिक मार्ग पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण पुल के बीचों-बीच 22 व्यक्ति फंस गए। जिसकी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस मय फायर सर्विस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचकर तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले 6 व्यक्तियों को सकुशल निकाल लिया गया। तत्पश्चात एसडीआरएफ को सूचित कर स्थानीय पुलिस, SDRF व अग्निशमन कार्मिकों की मदद से शेष सभी 16 व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : टप्पेबाजी करने वाली सांसी गिरोह की दो महिला गिरफ्तार


Comments