उत्तर नारी डेस्क
बता दें, बीते दिनों से हो रही बारिश से कोटद्वार में जनता का काफी नुकसान हुआ है जिस का जायजा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कौड़िया में आपदा प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में पहुंच कर आपदा प्रभावितों को भोजन वितरण भी किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों को भोजन और रहने की सुविधा को सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही विधायक ने प्रभावित क्षेत्र कौड़िया का स्थलीय निरीक्षण किया जहां जनता ने अतिवृष्टि से जलभराव की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनता की समस्याओं को भी सुना विधानसभा अध्यक्ष ने जल भराव की समस्या के निवारण के लिए अधिकारियों को पंप व अन्य उपकरणों के माध्यम से पानी निकालने के निर्देश दिए।इसके साथ ही विधानसभा ने आपदा प्रभावित क्षेत्र ध्रुवपुर सुखरो का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भूमि कटाव के रोकथाम हेतु वायर क्रेट्स व नदी मे चैनलाइजेशन के कार्य करने के निर्देश दिए।
स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने अपने नींबू चौड़ स्थित आवास पर सभी विभाग के अधिकारियों से बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कोटद्वार के हर क्षेत्र में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने एवं प्रशासन को क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासन को भी गाड़ियों से अनाउंसमेंट के माध्यम से आपदा प्रभावितों को सरकार द्वारा बनाया गए राहत शिविरों में जाने की अपील करने को कहा।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में प्रशिक्षुता सेवा प्रशिक्षण का समापन