उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर मंगलवार रात एक कार हादसे का शिकार हों गयी है। हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जयहरीखाल के ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी घटनास्थल के पास सड़क तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे जो गुमखाल से अपने गांव देवडाली के लिए जा रहे थे। सूचना पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने बताया कि कार में देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई सवार थे। लैंसडौन के कोतवाल हरिओम सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को निकलवाया।
नाम पता मृतक-
चन्द्रमोहन सिंह (उम्र-62 वर्ष) बिष्ट पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल|
दिनेश सिंह (उम्र-63 वर्ष) पुत्र बिशन सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल|
अतुल बिष्ट (उम्र-40 वर्ष) पुत्र चंद्रमोहन निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल|
कमल बिष्ट (उम्र-45 वर्ष)पुत्र कन्हैया सिंह निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल|
मालन नदी में फंसे 22 व्यक्तियों की बचाई गई जान
जनपद की कोतवाली कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुई कि आज मालन नदी के वैकल्पिक मार्ग पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण पुल के बीचों-बीच 22 व्यक्ति फंस गए। जिसकी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस मय फायर सर्विस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचकर तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले 6 व्यक्तियों को सकुशल निकाल लिया गया। तत्पश्चात एसडीआरएफ को सूचित कर स्थानीय पुलिस, SDRF व अग्निशमन कार्मिकों की मदद से शेष सभी 16 व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।
भूस्खलन के कारण मलबे में दबा स्कूल
दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमोला ख्वाल में बीते सोमवार देर रात भारी भूस्खलन के चलते एक स्कूल मलबे में दब गया।
वहीं, इस संबंध में उपखंड अधिकारी अमित चंद ने बताया कि स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा मलबे में धंस गया है। इसके चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई है। बुधवार से गांव के पंचायत घर में पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके साथ ही भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुगड्डा के मध्य चट्टानों से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही न करने की हिदायत दी है।
इसके साथ ही बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कल(बुधवार ) 09 अगस्त को एक दिवस का अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार जनपद में भारी वर्षा को देखते हुए 09 अगस्त को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्वशासकीय व निजी विद्यालय कक्षा 01 से कक्षा 12 व समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।