Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : विस अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण ने जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, कहा-हमारे राज्य में जड़ी बूटियों का बहुत बड़ा खजाना

उत्तर नारी डेस्क


जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर कोटद्वार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों को जड़ी-बूटी के महत्व को समझाया गया। इस दौरान लोगों को जड़ी-बूटी के करीब दो हज़ार  पौधे भी वितरित  किए गए। वहीं, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके  उपयोग से शरीर निरोग रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में जड़ी बूटियों का बहुत बड़ा खजाना है। इससे रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि  जड़ी उत्पादन रोजगार का अच्छा माध्यम बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बाल कृष्णा जी ने योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में संपूर्ण विश्व पटल पर भारत का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करने का अनुपम कार्य किया है।

Comments