Uttarnari header

85 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 11.08.23 को थानाध्यक्ष पुलभट्टा को सूचना मिली कि नानकमत्ता क्षेत्र से एक व्यक्ति स्कूटी में रखकर अवैध शराब बगवाड़ा मंडी रुद्रपुर लेकर आने वाला है उक्त सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी बरा को निर्देशित करते हुए चौकी के ठीक सामने सघन चेकिंग कराई गई तो चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र बयराम सिंह निवासी ग्राम कच्ची खमरिया प्राइमरी स्कूल के पास थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को एक सफेद रंग की स्कूटी बिना नंबर में 85 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुरजीत के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR =167/23  U/S 60/72 EX.ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Comments