Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क


आज दिनाँक 03.08.2023 को 108 के माध्यम से जनपद की कोतवाली पौड़ी के चौकी पाबो पर सूचना प्राप्त हुई कि पौड़ी खिर्सू मार्ग पर गौड़ख्या मांडाखाल के समीप एक वाहन UK12-CA-5786 यूटिलिटी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई है। जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे। जहां गहरी खाई होने के कारण चौकी प्रभारी द्वारा फायर सर्विस व जिला आपदा प्रबन्धन टीम को मौके पर बुलाया गया। लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, को पुलिस कार्मिकों द्वारा फायर सर्विस एवं जिला आपदा टीम की सहायता से गम्भीर रुप से घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया।

Comments