Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि आज 22 अगस्त (मंगलवार) को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

23 और 24 अगस्त को राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिलों में रेड अलर्ट और रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट किया

आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जनपदों को पत्र लिखकर इस स्थिति में सावधानी बरतने की बात कही है। 

♦️पत्र की कॉपी नीचे दी गई है।

भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के द्वारा सोमवार को 2 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 23 अगस्त से 24 अगस्त तक जनपद टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्ष के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है।

इस स्थिति में विभाग ने सभी से अपने जनपदों में सावधानी बरतने की बात करते हुए प्रत्येक जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बनाने किसी भी आपदा और दुर्घटना में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करने करने की बात कही है।



पौड़ी गढ़वाल में नहाते समय तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत

पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां थलीसैंण के पल्ली गांव में दो किशोरों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई है। 

जानकारी अनुसार, बीते रविवार को पल्ली गांव के सुभ्रत सिंह (14)पुत्र सोहन सिंह व रविंद्र सिंह (15)पुत्र नरेंद्र सिंह गांव के ऊपर स्थित ताराकुंड मंदिर गए थे। इस दौरान वे ताराकुंड के तालाब में पहुंचे और दोनों तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान तालाब में बरसाती पानी के तेज बहाव में डूबने से दोनों किशोरों की मौत हो गई। इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को परिजन घर ले गए। इसके बाद सूचना मिलने पर थाना पैठाणी पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भिजवा दिया है। 


कोटद्वार नदी के तेज बहाव में बही कार

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि आज 22 अगस्त (मंगलवार) को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है। जिससे तेली स्रोत नदी के तेज बहाव में आज एक कार बह गई है, बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है। 

बता दें, जब कार तेली स्रोत नदी को पार करने की कोशिश में नदी में गयी तो इसी दौरान कार बीच नदी में आकर बंद हो गई और कार में सवार लोग बाहर निकालने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी दौरान तेली स्रोत नदी का जल स्तर बढ़ गया और कार तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई। 


गैरसैंण में 17 सितंबर को होगा उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का 21वां अधिवेशन

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का 21वां अधिवेशन 17 सितंबर को गैरसैंण में होगा। जिसके लिए दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की ओर से 21वें द्विवार्षिक महाधिवेशन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, महाधिवेशन में दल के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। चुनाव के लिए केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुंवर चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय संगठन मंत्री समीर मुंडेपी सह चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। 

केंद्रीय अध्यक्ष के मुताबिक, द्विवार्षिक महाधिवेशन के लिए पूर्व में भी अधिसूचना जारी की गई थी। पूर्व में जारी अधिसूचना के मुताबिक, 24-25 जुलाई को गैरसैंण में महाधिवेशन कराया जाना तय हुआ था। दल के केंद्रीय महामंत्री देवेंद्र चमोली की अध्यक्षता में महाधिवेशन के लिए संयोजक मंडल गठित किया गया था। इसके अलावा चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुए चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन अगस्त माह के शुुरुआत में ही राज्य में जगह-जगह अतिवृष्टि, भूस्खलन और जलभराव होने लगा और मौसम विभाग की ओर से भी बादल फटने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई, जिसे देखते हुए चुनाव स्थगित कर इसे नवंबर माह में कराने का निर्णय लिया गया।

दल के केंद्रीय अध्यक्ष ऐरी के मुताबिक, दल के केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए छह से आठ सितंबर शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के पात्र वहीं होंगे, जिन्होंने एक जनवरी 2023 के बाद सदस्यता का नवीनीकरण करवाया हो। 30 अप्रैल 2023 तक सक्रिय सदस्यता बुक संबंधित जिलाध्यक्ष को जमा करवा दी हो और शुल्क केंद्रीय कोष में जमा करा दिया हो। नौ सितंबर 2023 को नामांकन की जांच होगी। 10 सितंबर को नाम वापसी और 17 सितंबर को मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया केंद्रीय कार्यालय में होगी।


Comments