Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आ जाने से अवरुद्ध मार्ग हुआ सुचारु

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद के थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 8.08.2023 से रात्रि मे हो रही भारी बारिश के कारण पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर जेसीबी के माध्यम से मलबा को हटाकर मार्ग को यातायात हेतु सुचारु कर दिया गया है।

भंडारे में जा रहे दो चचेरे भाई नदी के तेज बहाव में बह गए

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिलें से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां भंडारे में जा रहे दो चचेरे भाई नदी के तेज बहाव में बह गए है। जिनमें से एक भाई को तो जंगल में गश्त कर रहे बीट वाचरों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा नदी के तेज बहाव में बह गया और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव घटना स्थल से करीब 800 मीटर दूर नदी में पड़े से फंसा मिला।

जानकारी अनुसार, बीते गुरुवार को नयागांव के जंगल में स्थित प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा चल रहा था। जंगल में बौर नदी पार रह रही ग्रामीण आबादी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए नदी पार कर मंदिर में पहुंच रही थी। इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे चचेरे भाई नितिन तिवारी(15) पुत्र राजू तिवारी निवासी पूरनपुर चकलुवा और पंकज तिवारी(16) पुत्र मोहन चंद्र तिवारी भी नदी पार कर मंदिर जाने लगे। जैसे ही दोनों भाई नदी के बीच पहुंचे तो तेज बहाव में बहने लगे। खुद को बहता देख दोनों भाई बचाओ बचाओ करके चिल्लाने लगे।

तभी जंगल में गश्त कर रहे बरहैनी रेंज के बीट वाचर नरेश सैनी और हरिओम को किशोरों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो वह नदी की तरफ भागे। दोनों वचारों ने नदी में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास किया। जिनमें से एक भाई को तो बचा लिया गया परन्तु दूसरे भाई बह गया। वहीं जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों कों लगी तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।फ़िर ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू की तो करीब ढाई घंटे के बाद ग्रामीणों को नीरज का शव नदी में पड़े पेड़ से मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पहुंचे CM धामी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण


Comments