Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : SSP ने की समीक्षा, घटना की सूचना पर त्वरित रिस्पॉन्स न करने एवं लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

आज 25 अगस्त को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

- जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण होने वाली आपदा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहकर आपदा उपकरणों को 24 घण्टे क्रियाशील अवस्था में रखते हुये आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

- समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भूस्खलन सम्भावित स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल नियुक्त करते हुये ड्यूटीरत कार्मिकों को आपदा के समय बचाव उपकरणों, हेलमेट, टार्च, फर्स्ट एड किट आदि के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

- माननीय न्यायालयों द्वारा जारी NBW की तामीली का स्तर सन्तोषजनक नहीं है, NBW समय पर तामील नहीं किये जा रहे है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को NBW की शत-प्रतिशत तामीली हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

- मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा अरनेश कुमार बनाम बिहार सरकार केस में दिये गये दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

- चोरी की घटनाओं का अनावरण न होने पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार, पौड़ी एवं श्रीनगर को तत्काल शत-प्रतिशत अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

- “ऑपरेशन प्रहार” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।

- सीएम हेल्पलाइन-1905 से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की गयी कार्यवाही से जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तब तक उनकी शिकायतों को क्लोज न करने, उसने फीड़ बैक लेने व प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

- जनपद में नियुक्त आरक्षी से निरीक्षक स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वर्ष 2022-23 के वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (ACR) का IFMS में ऑनलाइन अंकन किये जाने हेतु प्रतिवेदक/ समीक्षक/ स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आवश्यक कार्यवाही को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : वाहनों के लिए खुला कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे


Comments