Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित होगा टेक्नो मेला, जानें इसके बारे में

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में पहली बार शिक्षा और अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), संचार एवं प्रौद्योगिकी (आईसीटी) टेक्नो मेला आयोजित करने जा रहा है। टेक्नो मेले का उद्देश्य शिक्षा में प्रौद्योगिकी और ई-कंटेंट को बढ़ावा देना है। जिससे छात्रों को ग्लोबल शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी उन्नति के क्षेत्र में भी सहायता प्रदान हो। 

आपको बता दें, टेक्नो मेला विद्यार्थियों के लिए सीखने और सिखाने का नया मंच है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक और प्रौद्योगिकी को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। राज्यस्तरीय टेक्नो मेले में भागीदारी के लिए विद्यालय स्तर से शुरूआत होगी। प्रतियोगिता के लिए तीन वर्ग कक्षा छह से आठ, कक्षा नौ और दस, कक्षा 11 और 12 बनाए गए हैं। प्रतिभागियों को आईसीटी से संबंधित कई विषयों पर कंटेंट बनाने होंगे। दिए गए विषय पर विद्यार्थी आईसीटी टूल्स की मदद से कंटेंट तैयार कर उसे पोस्टर, बैनर, वीडियो, ऑडियो, वेब लिंक के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। 

विद्यालय स्तर से चयनित विद्यार्थी ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दोनों स्तर पर प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। प्रत्येक ब्लॉक से तीन प्रविष्टियां चयनित होंगी। चयनित प्रतिभागी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में होने वाली ऑफलाइन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इसके आधार पर डायट से तीनों वर्ग से एक-एक उत्कृष्ट प्रविष्टि को चयनित कर राज्य स्तरीय मेले के लिए भेजा जाएगा। 

बताते चलें, मेले के मुख्य आकर्षण, जैसे कि AI, कोडिंग, मशीन लर्निंग, वेब टेक्नोलॉजी, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, इमर्सिव टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा होगी। इस मेले के माध्यम से छात्र और छात्राओं के सामर्थ्य और विचारों को नए दृष्टिकोण और समस्याओं के समाधान में मदद करने का मौका भी मिलेगा। यह मेला उन सभी छात्रों और छात्राओं के लिए है जो डिजिटल तकनीकियों के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और नवाचारिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता को प्रदर्शित करना चाहते हैं। 

इस मेले में भागीदारी करने वालों को सीखने-सिखाने के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए उपकरण, साफ्टवेयर, एप्लिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाइव प्रदर्शन देखने को भी मिलेगा। वहीं, इंटरेक्टिव कार्यशाला और पैनल चर्चा से शिक्षकों और विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा। 

Comments