Uttarnari header

uttarnari

टिहरी : तेज बरसात के चलते टूटी घर की दीवार, 2 बच्चो की मौत

उत्तर नारी डेस्क


धनोल्टी तहसील के सकलाना क्षेत्र से दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहाँ पर तेज बरसात के चलते मकान की दीवार टूटने से दो बच्चों की मौत हों गयी है।आपको बता दें, कि मरोडा गाँव में मध्यरात्रि में करीब 1 बजे तेज बससात के चलते भारी मलबा आने से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे मलबे की चपेट में आने से दब गए। उक्त घटना की खबर मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यों तथा ग्रामीणों द्वारा द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर नजदीकी अस्पताल पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिवार जनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

उक्त दर्दनाक घटना से पूरे धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। मृतकों में कुमारी स्नेहा उम्र 12 वर्ष जो कि राजकीय इंटर कालेज मरोड़ा में कक्षा 6 की छात्रा थी। वहीं इसका छोटा भाई रणबीर उम्र 10 वर्ष जो कि प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में कक्षा 4 का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार, राज्य मंत्री संजय नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिसमें आपदा से प्रभावित परिवार से मिलकर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इस मौक पर धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार व  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा उक्त आपदा में हुई जनहानि के 4-4 लाख के आर्थिक सहायता के चेक परिजनों को वितरित किए गए।

Comments