Uttarnari header

uttarnari

निकाह के पांच दिन बाद ही अपने घरवालों को लूटकर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के काशीपुर से एक दुल्हन 
निकाह के महज पांच दिन बाद ही अपने घरवालों को लूटकर प्रेमी संग फरार हो गई हैं। जिसकी सूचना से घबराए परिजनों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने नवविवाहिता को ढूंढ़ कर प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया हैं। इसके साथ ही उनके पास से जेवर और नकदी भी बरामद की। 

जानकारी अनुसार, काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके बेटे इकरार अहमद का निकाह विगत 21 जून 2023 को तय्यबा उर्फ आईसा के साथ हुआ। शादी के महज 5 दिन बाद ही दुल्हन करीब 9 तोले आभूषण और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। मामला दर्ज करने के बाद कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी को सौंपी गयी। जिसके बाद पुलिस दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई और जांच करने पर पता चला कि तय्यबा बिजनौर निवासी फरमान से प्रेम करती थी। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। मंगलवार को पुलिस टीम ने ढेला पुल काशीपुर के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ में प्रेमी फरमान ने बताया हम दोनों के पास शादी तथा मौजमस्ती के लिए रुपये नहीं थे। वहीं तय्यबा ने बताया फरमान मुझसे वहां से भागने का दबाव बना रहा था। जिस पर वह घर से गहने लेकर प्रेमी संग भाग आयी।


Comments