Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भाई-बहन ने नेशनल ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल

उत्तर नारी डेस्क 

रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के पवित्र त्यौहार के रूप में जाना जाता है। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि भाई बहन की एक जोड़ी ने अपनी काबिलियत के दम पर ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। जिससे रक्षाबंधन की खुशियों में भी चार चांद लग गए हैं। बता दें, हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रामपुर रोड चांदनी चौक बल्यूटिया में रहने वाली हर्षिता बुड़ियाठी व उसका भाई विश्वजीत बुड़ियाठी की, जिन्होंने मथुरा में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। दोनों का हल्द्वानी पहुंचने पर स्वागत किया गया।

बता दें, दोनों हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल के विद्यार्थी हैं। दोनों के कोच कमलेश तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त को मथुरा में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के अंडर- 14 वर्ग में हर्षिता ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा अंडर-11 वर्ग में विश्वजीत ने गोल्ड मेडल जीता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उनके पिता मोहन सिंह बुड़ियाठी व मां तनुजा बुड़ियाठी की खुशियों का ठिकाना नहीं है। उन्होंने इसे रक्षाबंधन का खास तोहफा बताया है। उत्तर नारी की टीम की ओर से दोनों ही बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, कहा- आत्मनिर्भर बन रहीं प्रदेश की मातृशक्ति


Comments