उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड वन सम्पदा के क्षेत्र में बहुत ही समृद्ध है। इसके साथ ही यहां चीड़ के वन भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। उत्तराखण्ड में 500 से 2200 मीटर की ऊॅचाई पर यह बहुतायत से पाये जाने वाले यह चीड़ के पेड़ों की पत्तियां यानि पिरुल अक्सर जमीन में बिखरी पड़ी रहती है। जिसे बेकार समझी जाने वाली चीजों में से एक माना जाता है। जो पिरूल हमारे जंगलो के लिए कभी अभिशाप बना रहता था, तो आज कुछ हुनरमंद लोगों ने उसे अपनी मेहनत से वरदान में बदल दिया है और धीरे-धीरे पिरुल से अब फूलदान, टोकरी, कटोरियां और साजो-सज्जा का सामान बनने लगा और यह लोगों को काफी पसंद भी आने लगा। अब धीरे- धीरे पिरूल का इस्तेमाल कर महिलाएं प्लास्टिक और पर्यावरण प्रदूषण से तो छुटकारा पा ही रही है। परन्तु पिरूल अब गॉव में रहने वाली महिलाओं के लिए आगे बढ़ने का और आर्थिक मजबूती का आधार भी बन रहा है।
इसी क्रम में अब अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक में मानिला गांव की गीता पंत भी पिरूल को वरदान बनाने में जुटी हैं। आपको बता दें, गीता पिरूल से बालों के जूड़े के क्लिप, तरह तरह की टोकरियां, फ्लावर पॉट, पेन स्टैंड, कान के झुमके, टी कॉस्टर, वॉल हैंगिंग जैसे दर्जनों डेकोरेटिव आइटम तो बना ही रही है पर अब रक्षाबंधन के मौके पर गीता पिरूल से शानदार राखियां भी बनाती हैं जिनकी विदेशों में भी डिमांड रहती है। गीता बताती हैं कि पिछले 2 साल में रक्षाबंधन पर पिरूल की राखियों की बहुचत डिमांड आ रही है। पिरूल की राखियों को उत्तराखण्ड और अन्य राज्यों के साथ साथ विदेशों में रहने वाले भी पसंद कर रहे हैं। गीता कहती हैं, पिछले साल उन्हें अमेरिका से पिरूल की राखियों की डिमांड आई। जिससे उन्होंने अच्छी खासी आमदनी की है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के साथ ही गाजियाबाद, दिल्ली, देहरादून, नोएडा, फरीदाबाद से भी पिरूल की राखियों की डिमांड आती रहती है।

बताते चलें, सल्ट ब्लाक निवासी गीता पंत लाल बहादुर शास्त्री संस्थान हल्दूचौड़ से बीएड कर चुकी हैं। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने शहरों का रुख करने के बजाए गावों में रहकर ही स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाए और पिरूल जैसे वेस्ट मटीरियल का सदुपयोग कैसे हो कई वीडियो देखकर अल्मोड़ा की ही मंजू आर शाह से संपर्क किया जो पिरूल के क्षेत्र में शानदार काम कर रही हैं। उनसे शुरुआती ट्रेनिंग लेने के बाद गीता खुद ही इस दिशा में आगे बढ़ने लगी और अपनी कला को निखारने लगी। गीता का कहना है कि पिरूल जैसे वेस्ट मटीरियल को बेस्ट बनाने की इस मुहिम में वह और भी लड़कियों को साथ जोड़ना चाहती हैं। जिससे की गांव में रहने वाली लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबूत बना सके।
बंद कमरे में सिपाही संग रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने कर डाला ये काम
आपने कई बार पति-पत्नी और वो की कई खबरें पढ़ी और सुनी होगी। जहां पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई या फ़िर पति को प्रेमिका के साथ देख आग बबूला पत्नी ने दोनों की पिटाई कर दी। ऐसी ही खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिल जाती है। वहीं, अब पति-पत्नी और वो का एक चौंकाने वाला मामला हल्द्वानी से सामने आया है। यहां पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मनाते हुए देखकर पति के होश उड़ गए। फिर क्या था, पति ने बाहर से कमरे में ताला लगाया और पुलिस को बुलाने मेडिकल पुलिस चौकी पहुंच गया। इससे पहले कि पुलिस घर आती, पत्नी ने किसी को घर बुलाया और ताला तुड़वाकर प्रेमी को वहां से भगा दिया। फिर पति-पत्नी में जमकर हंगामा हुआ। मामला थाने और मजिस्ट्रेट तक पहुंच गया। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान दर्ज कराए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मेडिकल चौकी क्षेत्र का है। पीड़ित नैनीताल निवासी बताया जा रहा है और वह हल्द्वानी में रहकर व्यापार करता है। पति ने बताया कि उनकी शादी को 14 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। बताया कि बुधवार की दोपहर जब वह दुकान से कुछ सामान लेने घर पहुंचा तो दरवाजा और खिड़कियां बंद थीं। उसने कई आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। 20 मिनट बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह कपड़े समेटते हुए बाहर आई। उसने अंदर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की आधी वर्दी में मौजूद था। इस पर वहां हंगामा हो गया। इससे पहले कि सिपाही बाहर निकल पाता, पति ने उसे कमरे में ही बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद वह शिकायत लेकर मेडिकल चौकी पहुंच गया। इधर, महिला ने एक व्यक्ति की मदद से दरवाजे पर लगा ताला तुड़वा दिया और पुलिसकर्मी को भगा दिया। जब मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुला था।
बता दें, पूछताछ में पता चला कि अंदर जो सिपाही था, वह कालाढूंगी में तैनात है। फिर क्या था, पति-पत्नी में हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा करते हुए पति पत्नी दोनों मेडिकल पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं, पति ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से भगा देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान करा दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।
पति-पत्नी चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, व्हॉट्सऐप पर होती थी डील
उत्तराखण्ड में देह व्यापार के धंधे धड़ल्ले से चलाये जा रहे है। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस कई शहरों में अवैध तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। इसी क्रम में अब देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत एक पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों देहरादून क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चलाते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही 2 महिलाओं का रेस्क्यू भी किया है।
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद थाना राजपुर पुलिस तथा AHTU टीम ने 14 अगस्त की रात्रि कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका। गाड़ी में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल ने बताया कि वह और उसकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार के लिए महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं।
संदीप ने बताया कि कार में बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। कार की चेकिंग के दौरान काफी आपत्तिजनक सामान भी मिला। पूछताछ में गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण वह अवैध कार्य कर रहे थे। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
फोन पर तय होते थे ग्राहक
दोनों पति-पत्नी पिछले काफी समय से देह व्यापार का धंधा करते आ रहे है। यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क करते थे और डिमांड के अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे। यह लोग एक स्थान में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इन पर ज्यादा शक ना हो। सेक्स रैकेट में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी की जा रही है।
शादी डॉट कॉम पर लड़की ने सेना के जवान को फंसा कर लुटे लाखों रूपये
देश में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने के मामले आपने जरूर सुने होंगे। इसी कड़ी में अब खबर सामने आयी है कि खूबसूरत हसीना के चक्कर में फंसकर उत्तराखण्ड के एक जवान ने अपनी सारी जमा पूंजी लुटा दी है। इतना ही नहीं फौजी ने अपने दो प्लॉट भी आरोपियों के नाम कर दिए है।
जानकारी अनुसार, सेना के जवान ने 2019 में शादी के लिए सोशल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें देहरादून की रहने वाली युवती भारती रावत से प्रोफाइल मैच हुई। इसके बाद उन की युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद भूपेन्द्र रावत और भारती रावत के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक आ गई, जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान सेना का जवान भारती रावत की जाल में फंस गया और भारती रावत ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और फिर ब्लैकमेल करके उससे करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए। साथ ही शादी का दबाव भी बनाया। यही नहीं 2020 में दोनों की शादी भी हो गई पर फिर भी युवती धमकाती रही और इसके बाद युवती मायके लौट गई और अब फिर से जवान को बदनाम करने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की मांग कर रही है।
अब जवान छुट्टी लेकर इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच इंसाफ की गुहार लगा रहा है। सेना के जवान का यह भी आरोप है कि युवती ने उसकी सैलेरी पर 35 लाख रुपये का लोन ले लिया है और इन रुपयों से युवती ने देहरादून में प्लॉट खरीदे। वहीं पीड़ित को सेना में शिकायत करने की धमकी देते हुए उन कागजों पर भी साइन करा लिए गए कि उसे कुछ हो जाने के बाद सारा पैसा युवती का होगा। अब पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं और दौराला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ड्यूटी पर गैरहाजिर रहे डॉक्टर, महिला की हुई मौत
कोटद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। बता दें, 16 अगस्त की देर रात इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा की रात एक बजे महिला की तबियत खराब होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में कई डॉक्टर नही मिला और काफी खोजबीन के बाद चौकीदार मिला तो उसने बताया की इस समय कोई डॉक्टर नहीं आयेगा। महिला के परिजनों ने डॉक्टर को मोबाइल पर सूचना देने की बात कही लेकिन चौकीदार ने साफ-साफ मना करते हुए कहा कि इस वक़्त डॉक्टर फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे में मरीज को समय पर इलाज नहीं मिला और महिला ने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें, मालन नदी का पुल टूटने के बाद क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने भाबर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ में चौबीस घंटे इमरजेंसी सेवा देने के लिए डॉक्टरो को निर्देशित किया था। जिसमें कल नाइट सिफ्ट में डॉक्टर मसरूफ अली की ड्यूटी लगी हुई थी, लेकिन वह गैरहाजरी थे। जिस वजह से मरीज की मौत हो गई। वहीं, उक्त मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया की मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
21 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर पेड़ पर अटकी
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से खबर सामने आ रही है। जहां आज बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। जानकारी अनुसार, आज सुबह रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई। गनीमत रही कि बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी।
वहीं सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में 21 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें - सोनी टीवी के सीरियल पुष्पा इंपॉसिबल में छा गई उत्तराखण्ड की करूणा पांडेय