Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी पूजा ने बनाई सुंदर ऐपण राखियां

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की लोक कला ऐपण को बढ़ावा देने हेतु अल्मोड़ा की पूजा आर्य ने एक अनोखी पहल शुरू की है। आपको बता दें, पूजा आर्य ने राखी के त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए ऐपण वाली राखियां बनाई है। जिसमे वह पहाडी भाषा के शब्दो का प्रयोग कर राखी के ऊपर भुला, प्यारा भाई, ब्रो, ओम, स्वातिक, प्यारे भैया, दाज्यू जैसे शब्द ऐपण से लिख रही हैं।

बताते चलें अल्मोड़ा निवासी पूजा आर्य कई वर्षों से ऐपण कला पर काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा से खुद की पहचान को स्थापित किया है। इसके साथ ही वह पहाड़ की विरासत ऐपण कला को बचाने के लिए भी प्रयासरत है। पूजा का कहना है कि ऐपण वाली राखी से वह उत्तराखण्ड की लोककला का देश-विदेशों में प्रचार करने की छोटी सी कोशिश कर रही है और पहाड़ के रहने वाले लोगों को उनका यह काम काफी पसंद आ रहा है। पूजा बताती है कि उन के पिता ललित प्रसाद पेंटर का काम करते है। अपने पिता के काम को देखकर ही पूजा को प्रेरणा मिली और वो भी कला के क्षेत्र में उतर गई। पूजा आर्या की राखी को राज्य के अलावा अन्य राज्य के शहरो मे भी काफी पंसद किया जा रहा है तथा उनके द्वारा बनाई गई ऐपण की राखियों की डिमांड काफी बढ़ रही है। पूजा को उनके सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा राखियों का आर्डर प्राप्त हो रहा है। पूजा राखियों के अलावा माता की चौकी, पूजा के थाल, शुभवर्तन, नेमप्लेट, बाइक के झंडे, छल्ले, और कपड़ों पर ऐपण कला बनाती है।


उत्तराखण्ड की बेटी ने पिरुल से बनाई राखियां, देश के साथ-साथ विदेश से भी आ रही डिमांड

देवभूमि उत्तराखण्ड वन सम्पदा के क्षेत्र में बहुत ही समृद्ध है। इसके साथ ही यहां चीड़ के वन भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। उत्तराखण्ड में 500 से 2200 मीटर की ऊॅचाई पर यह बहुतायत से पाये जाने वाले यह चीड़ के पेड़ों की पत्तियां यानि पिरुल अक्सर जमीन में बिखरी पड़ी रहती है। जिसे बेकार समझी जाने वाली चीजों में से एक माना जाता है। जो पिरूल हमारे जंगलो के लिए कभी अभिशाप बना रहता था, तो आज कुछ हुनरमंद लोगों ने उसे अपनी मेहनत से वरदान में बदल दिया है और धीरे-धीरे पिरुल से अब फूलदान, टोकरी, कटोरियां और साजो-सज्जा का सामान बनने लगा और यह लोगों को काफी पसंद भी आने लगा। अब धीरे- धीरे पिरूल का इस्तेमाल कर महिलाएं प्लास्टिक और पर्यावरण प्रदूषण से तो छुटकारा पा ही रही है। परन्तु पिरूल अब गॉव में रहने वाली महिलाओं के लिए आगे बढ़ने का और आर्थिक मजबूती का आधार भी बन रहा है।

इसी क्रम में अब अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक में मानिला गांव की गीता पंत भी पिरूल को वरदान बनाने में जुटी हैं। आपको बता दें, गीता पिरूल से बालों के जूड़े के क्लिप, तरह तरह की टोकरियां, फ्लावर पॉट, पेन स्टैंड, कान के झुमके, टी कॉस्टर, वॉल हैंगिंग जैसे दर्जनों डेकोरेटिव आइटम तो बना ही रही है पर अब रक्षाबंधन के मौके पर गीता पिरूल से शानदार राखियां भी बनाती हैं जिनकी विदेशों में भी डिमांड रहती है। गीता बताती हैं कि पिछले 2 साल में रक्षाबंधन पर पिरूल की राखियों की बहुचत डिमांड आ रही है। पिरूल की राखियों को उत्तराखण्ड और अन्य राज्यों के साथ साथ विदेशों में रहने वाले भी पसंद कर रहे हैं। गीता कहती हैं, पिछले साल उन्हें अमेरिका से पिरूल की राखियों की डिमांड आई। जिससे उन्होंने अच्छी खासी आमदनी की है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के साथ ही गाजियाबाद, दिल्ली, देहरादून, नोएडा, फरीदाबाद से भी पिरूल की राखियों की डिमांड आती रहती है।

बताते चलें, सल्ट ब्लाक निवासी गीता पंत लाल बहादुर शास्त्री संस्थान हल्दूचौड़ से बीएड कर चुकी हैं। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने शहरों का रुख करने के बजाए गावों में रहकर ही स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाए और पिरूल जैसे वेस्ट मटीरियल का सदुपयोग कैसे हो कई वीडियो देखकर अल्मोड़ा की ही मंजू आर शाह से संपर्क किया जो पिरूल के क्षेत्र में शानदार काम कर रही हैं। उनसे शुरुआती ट्रेनिंग लेने के बाद गीता खुद ही इस दिशा में आगे बढ़ने लगी और अपनी कला को निखारने लगी। गीता का कहना है कि पिरूल जैसे वेस्ट मटीरियल को बेस्ट बनाने की इस मुहिम में वह और भी लड़कियों को साथ जोड़ना चाहती हैं। जिससे की गांव में रहने वाली लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबूत बना सके।


बंद कमरे में सिपाही संग रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने कर डाला ये काम

आपने कई बार पति-पत्नी और वो की कई खबरें पढ़ी और सुनी होगी। जहां पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई या फ़िर पति को प्रेमिका के साथ देख आग बबूला पत्नी ने दोनों की पिटाई कर दी। ऐसी ही खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिल जाती है। वहीं, अब पति-पत्नी और वो का एक चौंकाने वाला मामला हल्द्वानी से सामने आया है। यहां पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मनाते हुए देखकर पति के होश उड़ गए। फिर क्या था, पति ने बाहर से कमरे में ताला लगाया और पुलिस को बुलाने मेडिकल पुलिस चौकी पहुंच गया। इससे पहले कि पुलिस घर आती, पत्नी ने किसी को घर बुलाया और ताला तुड़वाकर प्रेमी को वहां से भगा दिया। फिर पति-पत्नी में जमकर हंगामा हुआ। मामला थाने और मजिस्ट्रेट तक पहुंच गया। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान दर्ज कराए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला मेडिकल चौकी क्षेत्र का है। पीड़ित नैनीताल निवासी बताया जा रहा है और वह हल्द्वानी में रहकर व्यापार करता है। पति ने बताया कि उनकी शादी को 14 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। बताया कि बुधवार की दोपहर जब वह दुकान से कुछ सामान लेने घर पहुंचा तो दरवाजा और खिड़कियां बंद थीं। उसने कई आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। 20 मिनट बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह कपड़े समेटते हुए बाहर आई। उसने अंदर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की आधी वर्दी में मौजूद था। इस पर वहां हंगामा हो गया।  इससे पहले कि सिपाही बाहर निकल पाता, पति ने उसे कमरे में ही बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद वह शिकायत लेकर मेडिकल चौकी पहुंच गया। इधर, महिला ने एक व्यक्ति की मदद से दरवाजे पर लगा ताला तुड़वा दिया और पुलिसकर्मी को भगा दिया। जब मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुला था।

बता दें, पूछताछ में पता चला कि अंदर जो सिपाही था, वह कालाढूंगी में तैनात है। फिर क्या था, पति-पत्नी में हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा करते हुए पति पत्नी दोनों मेडिकल पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं, पति ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से भगा देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान करा दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।


यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित हुई नेहा बडोला, गंगा में माइक्रोप्लास्टिक पर कर रहीं शोध

उत्तराखण्ड के युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं हैं जहां उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपनी सफलता से परचम न लहराया हो। इन्हीं में से एक है नेहा बडोला, जिन्हें प्लांटिंका एसोसिएशन ऑफ प्लांट साइंस रिसर्च द्वारा आयोजित छठवें प्लांटिका एकेडमिक एंड रिसर्च अवार्ड 2023 के अंतर्गत यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।नेहा बडोला हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की शोध छात्रा हैं। वो हिमालय एक्वेटिक बायोडॉयवर्सिटी विभाग से जुड़ी हुई हैं। नेहा बडोला को गंगा नदी में माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण पर किए जा रहे उनके शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। 

बता दें, नेहा बडोला का यह शोध हाल ही में प्रतिष्ठित साइंस ऑफ द टोटल एनवॉयरमेंट पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। नेहा की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। वहीं, नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक डॉ. जसपाल सिंह चौहान को दिया है। डॉ. जसपाल सिंह चौहान बीते 8 साल से गंगा नदी और उसके सहायक उपकरणों पर प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव पर शोध कर रहे हैं। इस संबंध में डॉ. चौहान ने कहा कि नेहा की यह उपलब्धि काबिले तारीफ है और साथ ही अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी। उत्तर नारी टीम की ओर से नेहा बडोला को शुभकामनाएं।


 पौड़ी गढ़वाल में नहाते समय तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत

पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां थलीसैंण के पल्ली गांव में दो किशोरों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई है। 

जानकारी अनुसार, बीते रविवार को पल्ली गांव के सुभ्रत सिंह (14)पुत्र सोहन सिंह व रविंद्र सिंह (15)पुत्र नरेंद्र सिंह गांव के ऊपर स्थित ताराकुंड मंदिर गए थे। इस दौरान वे ताराकुंड के तालाब में पहुंचे और दोनों तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान तालाब में बरसाती पानी के तेज बहाव में डूबने से दोनों किशोरों की मौत हो गई। इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को परिजन घर ले गए। इसके बाद सूचना मिलने पर थाना पैठाणी पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भिजवा दिया है। 


कोटद्वार नदी के तेज बहाव में बही कार

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि आज 22 अगस्त (मंगलवार) को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है। जिससे तेली स्रोत नदी के तेज बहाव में आज एक कार बह गई है, बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है। 

बता दें, जब कार तेली स्रोत नदी को पार करने की कोशिश में नदी में गयी तो इसी दौरान कार बीच नदी में आकर बंद हो गई और कार में सवार लोग बाहर निकालने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी दौरान तेली स्रोत नदी का जल स्तर बढ़ गया और कार तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई। 


मसूरी मार्ग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन

मसूरी क्षेत्र में बीती देर रात एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि मसूरी से सवारी छोड़कर देहरादून की ओर जा रहा टैक्सी वाहन गलोगी धार के पास अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं इस की सूचना वहां रह रहे मजदूरों ने सुबह 6 बजे स्थानीय ग्रामीण को दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन के भीतर फंसे चालक को बाहर निकला। वाहन चालक को काफी चोटें आई है और पूरी रात भर चालक वाहन के अंदर ही फंसा रहा। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया फिर इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल चालक को दून अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पहाड़ों पर पति-पत्नी ने सेब और किवि की बागवानी शुरू करके कायम की मिसाल


Comments