Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कैंचीधाम में भी लागू हुआ ड्रेस कोड, मंदिर में फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिनों उत्तराखण्ड के तीन प्रमुख शिव मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया। ये तीनों मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के सुपुर्द हैं। जिनमे पहला मंदिर हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर और दूसरा पौड़ी जिले में स्थित नीलकंठ महादेव का मंदिर है। वहीं तीसरा मंदिर देहरादून में स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर है। 

अब इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर समिति की ओर से अपील की गई है कि मंदिर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें। अमर्यादित कपड़े पहनकर आने श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के अंदर फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसे लेकर मंदिर के अंदर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।

बता दें कि दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के मंदिरों में तो यह व्यवस्था पहले से ही लागू है। अब उत्तराखण्ड के मंदिरों में भी यह व्यवस्था लागू की जा रही है। ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी असहज स्थिति का सामना न करना पड़े। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के चलते गाड़ीघाट रतनपुर का पुल हुआ क्षतिग्रस्त  


Comments