उत्तर नारी डेस्क
ऋतिक रोशन आज रविवार को उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे हुए है। बताया जा रहा है कि वह दोपहर करीब ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना पर काफी संख्या में उनके प्रसंशक वहां पहुंच गए उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया और चार्टर्ड विमान से निकलने के बाद प्रशंसकों के साथ फोटो ली। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, वह देहरादून में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के सिलसिले में यहां आए हैं। ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के बाद वह आज ही विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे।
मसूरी मार्ग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन
मसूरी क्षेत्र में बीती देर रात एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि मसूरी से सवारी छोड़कर देहरादून की ओर जा रहा टैक्सी वाहन गलोगी धार के पास अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं इस की सूचना वहां रह रहे मजदूरों ने सुबह 6 बजे स्थानीय ग्रामीण को दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन के भीतर फंसे चालक को बाहर निकला। वाहन चालक को काफी चोटें आई है और पूरी रात भर चालक वाहन के अंदर ही फंसा रहा। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया फिर इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल चालक को दून अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
चौराहे पर लगे पोल से शिक्षक को लगा करंट, मौत
नैनीताल जिले से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां भीमताल डायट में ट्रेनिंग में आए हुए शिक्षक को गोरखपुर चौराहे पर लगे पोल से करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार, घटना बीते देर शाम शनिवार की है। जहां ओखलकांडा में तैनात शिक्षक इन दिनों अपने तीन शिक्षक साथियों के साथ ट्रेनिंग के लिए भीमताल स्थित डायट में आए हुए थे।
सभी दोस्तों ने वहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद गौरव पुरोहित और अन्य दोस्त सड़क पर पहुंचे। वहीं सड़क किनारे स्थित एक पोल में हाथ लगने से गौरव को करंट लग गया और करंट लगते ही गौरव अचेत हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर साथी उन्हें भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, इस संबंध में एसआई अरुण राणा ने बताया कि गौरव के दोस्तों का कहना है कि वे सभी भीमताल डायट में ट्रेनिंग में आए हुए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। शिक्षक अपने पीछे दो बच्चों का परिवार छोड़ गए।
उत्तराखण्ड के तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
उत्तराखण्ड के तीन जिलों में आज यानी रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में भी कई दौर की हल्की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 20 और 21 अगस्त को प्रदेशभर में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन 22 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेशभर के तेज बारिश के आसार हैं।