उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया हैं। जिसमें से एक भर्ती परीक्षा को मौसम की वजह से तो दूसरी को हाईकोर्ट में दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित होने के चलते रोक दिया गया है।
बता दें, एक भर्ती परीक्षा फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा को मौसम की वजह से रोका गया है। जबकि दूसरी भर्ती उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा को हाईकोर्ट में दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित होने के कारण रोक दिया गया है। फॉरेस्ट गार्ड के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में की जानी थी। लेकिन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रतिकूल मौसम का हवाला देते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किए आदेश
राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, बीते दिनों प्रदेश में अभ्यर्थियों को ज्यादा गर्मी और आर्द्रता के कारण स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं देखने को मिली थी। जिसको ध्यान में रखते हुए 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी रायपुर देहरादून में होने वाली फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब इस परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन सितंबर के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। इसकी सूचना अलग से जारी होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्तूबर में कराई जाएगी, जिसका विस्तृत कार्यक्रम भी अलग से जारी किया जाएगा।
HC के आदेश आने तक स्थगित हुई परीक्षा
उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा के तहत आयोग की मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से होनी थी। लेकिन इस पर हाईकोर्ट में दायर एक याचिका पर हाईकोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा है। इसलिए हाईकोर्ट के आदेश आने तक यह परीक्षा स्थगित की गई है। वहीं, आयोग द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2023 से प्रस्तावित की जानी थी। लेकिन उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर रिट याचिका संख्या 229/2023 (S/B) आदि के संबंध में निर्णय को आरक्षित रखा गया है। रिट याचिकाओं के पारित होने तक उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश मुख्य परीक्षा-2022 को स्थगित किया जा रहा है। आयोग द्वारा यह सूचना भी दी गई कि सिविल जज मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 16 रिक्तियों को भरना है।
बंदर का शिकार करने के लिए गुलदार ने लगाई छलांग तो लोगों में मची अफरातफरी
उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। तो वहीं भय का माहौल भी लगातार बना रहता है। वहीं, ताजा मामला कोटद्वार से सामने आया है। जहां बंदर का शिकार करने के प्रयास में गुलदार छलांग लगाते हुए सड़क पर आ गया तो लोगों में अफरातफरी मच गयी। वैसे तो जंगली जानवरों को शिकार करते देखना एक रोमांचकारी घटना होती है। परन्तु यही घटना अगर भीड़-भाड़ इलाके में हो तो लोगों में भय का माहौल बन जाता है।
आपको बता दें, कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा में कोटद्वार रोड पर जीजीआइसी स्कूल के पीछे की बस्ती टाइगर रिजर्व के जंगल की दीवार से सटी हुई है। बस्ती में रहने वाले बालम सिंह रावत ने बताया कि आज शनिवार सुबह साढ़े सात बजे लोग अपने घरों के बाहर बैठे थे। इस दौरान कार्बेट की दीवार पर लगी सोलर फेंसिंग के पोल पर एक बंदर बैठा था। जिसे शिकार बनाने के लिए गुलदार ने जैसे ही छलांग लगाई तो वह अचानक छलांग लगाते ही सड़क पर आ गया और बंदर खतरा भांपते ही पेड़ पर चढ़ गया। इस बीच गुलदार के छलांग लगाते ही वह दीवार पर लगी सोलर फेंसिंग से बाहर बस्ती के और आगे सड़क पर आ पहुंचा। गुलदार को सामने देख बस्ती के लोगों में अफरातफरी मच गई और शोर मचाते हुए सभी लोग घरों की ओर दौड़ पड़े। वहीं, शोर मचाने पर गुलदार भी वापस जंगल की ओर घुस गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पहाड़ों पर पति-पत्नी ने सेब और किवि की बागवानी शुरू करके कायम की मिसाल