Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की मानसी रौतेला का ISRO के संस्थान में हुआ चयन

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी मेहनत और लगन से नित नई कामयाबी हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहे है। आज हम आपको प्रदेश के एक ऐसी ही होनहार युवती से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) में एमटैक रिमोट सेंसिंग के पद पर हुआ है।

बता दें, खटीमा अमाऊ निवासी मानसी रौतेला का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार के संस्थान में एमटैक रिमोट सेंसिंग के लिए हुआ है। मानसी के पिता का नाम नरेंद्र सिंह रौतेला है, जो थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता पूनम रौतेला शिक्षिका हैं।
उनकी कामयाबी के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है और परिचितों का घर पर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

बताते चलें, एमटेक में चयन होने से पहले मानसी ने बीएससी जियोलॉजी और एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस से किया है। इसरो में मानसी अपना अध्ययन अर्बन प्लैनिंग में करेंगे। पूरे भारत में 6 विद्यार्थियों को चुना गया है। जिसमें मानसी रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में देश की सेवा करेंगी। 

Comments