उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां अस्पताल के पीकू वार्ड में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे को रविवार देर शाम डायबिटीज और डायबिटीज कीटो थौसिस बीमारी की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। मासूम को भर्ती कराने के बाद ही नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में वेंटिलेटर पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि बीते दिन सोमवार सुबह वेंटिलेटर के पास खड़े पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी शुरू हुई। कहासुनी धीरे-धीरे बहस में बदली और फिर मारपीट तक जा पहुंची। इस बीच दोनों के बीच बच्चे को लेकर छीना झपटी होने लगी और इसी झड़प में बच्चे की ट्यूब निकल गई और वो तड़पने लगा। ड्यूटी पर मौजूदमौजूद मेडिकल स्टाफ ने एक घंटे तक बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन अफसोस कि बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बच्चे के शव को मोर्चरी में रखा गया है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम देर रात अस्पताल में पहुंची और डॉक्टरों, स्टाफ व परिजनों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें - बेहोशी की हालत में महिला से किया दुष्कर्म, फिर की हत्या