Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पूर्णिमा कार्की का IIT गांधीनगर में PHD के लिए चयन

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी क्रम में हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत के दम पर कॉलेज तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें, नैनीताल जिले की डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय भूगर्भ विभाग की छात्रा पूर्णिमा कार्की का चयन PhD के लिए आई आई टी गांधीनगर गुजरात में हुआ है। जिसके बाद से उनके घर में ख़ुशी का माहौल हैं।

पूर्णिमा ने बी.एस.सी तथा एम एससी डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग से पूर्ण की है। इसके पश्चात पूर्णिमा ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। बताते चले कि पूर्णिमा नैनीताल की मालडन कॉटेज निवासी है और उनके पिता भीम सिंह कार्की जल संस्थान में कार्यरत है। पूर्णिमा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। आईआईटी में पूर्णिमा का चयन होने से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Comments