उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य की एक ऐसे ही होनहार बेटी से रूबरू करा रहे हैं जिसने न सिर्फ यूजीसी नेट(UGC-NET) के परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है बल्कि उनका चयन जेआरएफ(JRF – जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए भी हो गया है।
बता दें, पिथौरागढ़ की संध्या बोहरा ने यूजीसी नेट परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त की है। वह जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर बनेंगी। मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सिनेमा लाइन क्षेत्र में रहने वाली संध्या बोहरा ने लाइफ साइंस विषय से नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही उन्होंने जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी क्वालीफाई किया है। ऑल इंडिया लेवल पर 72वीं रैंक हासिल की है। संध्या ने 99.79 प्रतिशत अंक हासिल किया है। संध्या शिक्षक परिवार से आती हैं। उनके पिता का नाम दिनेश बोहरा है, जो हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता कार्यरत हैं, जबकि मां सुमन बोहरा उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी के पद पर हैं।