Uttarnari header

uttarnari

विदेश तक उत्तराखण्ड के यतीन्द्र बहुगुणा ने लहराया अपनी प्रतिभा का परचम

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली कलाकार मायानगरी में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। साथ ही फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए उत्तराखण्ड को भी एक अलग पहचान दिलाई है। आज हम आपको उत्तराखण्ड के एक ऐसे होनहार कलाकार के बारे में बताएंगे, जो पहाड़ की पगडंडियों से निकल कर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपने पैर जमा चुके हैं। इनका नाम है यतीन्द्र बहुगुणा। जो इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। 

श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले यतीन्द्र बहुगुणा उत्तराखण्ड म्यूजिक इंडस्ट्री में सीडी के दौर में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं और अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में पांव जमा चुके हैं। एनएसडी यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट यतेन्द्र बहुगुणा ने गजेंद्र राणा की सुपरहिट एल्बम भानुमति, फुर्की बाँद में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वहीं, यतीन्द्र बहुगुणा ने उत्तराखण्ड म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और आज वो अपना परचम लहरा रहे हैं। 

बता दें, यतीन्द्र बहुगुणा का ये सफर आसान नहीं था, उन्होंने मायानगरी मुंबई में आकर बहुत स्ट्रगल किया। यहां हर दिन कॉस्टिंग डायरेक्टर से मिलने और ऑडिशन देने का सिलसिला चल पड़ा। इसी दौरान उन्हें अपने पहले प्रोजेक्ट के तौर पर ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘सुपर-30’ में काम करने का मौका मिला। ये उनका पहला ब्रेक था, इसके बाद उनके करियर की गाड़ी आगे बढ़ चली। फिर उन्हें एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’, मोस्ट पॉपुलर वेबसीरीज 'फिजिक्स वाला' में अपने अभिनय का लोहा मनवाया हैं। यहीं नहीं यतीन्द्र ने हॉलीवुड की ‘एक्सट्रेक्शन” मूवी में दमदार रोल में नजर आए। यह फिल्म थॉर फेम क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फिल्म थी, जिसमें उन्हें बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ काम करने का मौका मिला। यतीन्द्र बहुगुणा आगे भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अभिनेता यतीन्द्र बहुगुणा जैसे कलाकार उत्तराखण्ड की शान हैं, उत्तर नारी टीम की ओर से उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं। उनकी सफलता का सफर यूं ही जारी रहे, हम यही कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड के मोहित अधिकारी ने पास की SSC CGL परीक्षा, बनें GST इंस्पेक्टर 

Comments