उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लगातार बारिश हो रही है। नदियां ऊफान पर आ गई हैं। कई जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। लैंडस्लाइट के कारण कई नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। वहीं अब बड़ी खबर नैनीताल जिले से आ रही है। यहां कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने की घटना से लगभग 50 परिवारों के घरों और गौशाला में पानी और मलबा घुस गया। प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव वालों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसके अलावा कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान पर आ गया। वहीं, दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में सुबह बारिश जारी है। चीन सीमा को जोड़ने वाला धापा- मिलम मोटर मार्ग धापा के समीप बोल्डर मलबा गिरने से बंद हो गया है। लिपुलेख सड़क पहले से बंद है। जिले में 18 से अधिक सड़कों में मलबा आया है।
बता दें, मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नेलांग और जादूंग गांव में जल्द शुरू होगी BSNL की मोबाइल टावर सेवा