उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में हो रही बारिश से पहाड़ी मार्गों पर मलबा आने और भूस्खलन से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य में 100 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं। जिन्हें खोलने का काम जारी है। वहीं आज सुबह देहरादून सहित अन्य इलाकों में हल्की धूप खिली हुई है।