Uttarnari header

पाबौ कार हादसे में 4 शव बरामद, 1 की तलाश जारी

उत्तर नारी डेस्क

बीती 21 सितंबर को जनपद की चौकी पाबों क्षेत्रान्तर्गत एक ऑल्टो कार संख्या UK12G2439 जो 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमें पांच लोगों के सवार होने की सूचना थी। इस दुर्घटना में अब तक पुलिस टीम द्वारा 04 शव बरामद किये जा चुके है। अन्य की तलाश हेतु जल पुलिस, एसडीआरएफऔर पुलिस की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

Comments