उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हर क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं का दबदबा है। इसी क्रम में अब टिहरी गढ़वाल से ख़बर सामने आयी है। जहां चम्बा का रहने वाले आशीष नेगी का चयन सीआरपीएफ में सीपीओ सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। सीपीओ सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2022 में चयनित होकर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं देंगे। आशीष की इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें, मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले आशीष के पिता राजेंद्र सिंह नेगी टायर की दुकान चलाते हैं और उनकी मां कुशल ग्रहणी है। परिवार के परिश्रम को आशीष बचपन से देख रहे थे और ये बात उन्हें हमेशा प्रेरित करती थी। आशीष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर चम्बा टिहरी गढ़वाल से प्राप्त हासिल की है। इसके बाद वो देहरादून चले गए और उच्च शिक्षा डीएवी कॉलेज देहरादून में प्रवेश लिया। पढ़ाई के साथ वो सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे थे। अब उनके परिश्रम को फल मिला है और पूरा परिवार आशीष की नियुक्ति से खुश हैं।